Pak vs Nz: सिर्फ 2 गेंद में रद्द हुआ पहला मुकाबला, पाकिस्तान में हो पाएगा दूसरा टी20, जानिए कैसे हैं हालात

Pak vs Nz: सिर्फ 2 गेंद में रद्द हुआ पहला मुकाबला, पाकिस्तान में हो पाएगा दूसरा टी20, जानिए कैसे हैं हालात

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप पहले पाकिस्तान में न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है. हालांकि उसके टॉप खिलाड़ी इस वक्त भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. दोनों देशों के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच सिर्फ 2 बॉल में ही खत्म करार दिय गया. मुकाबले को पूरा नहीं कराया जा सका जिसके बाद दूसरे मैच को लेकर भी लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में फिर से कप्तानी हासिल करने वाले बाबर आजम के नेतृत्व में खेलने उतरी है. दोनों देशों के बीच रावलपिंडी में शुरुआती तीन मुकाबलों को खेला जाना है. सीरीज के आखिरी दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे. रावलपिंडी में टी20 सीरीज का आगाज होना था लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. बारिश की वजह से मुकाबले में सिर्फ 2 बॉल ही डाले जा सके. अब दूसरे मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा सबकी नजरें इस पर लगी हैं.

क्या दूसरा मुकाबला हो पाएगा

रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच 20 अप्रैल शनिवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा. अगर मौसम की बात करें तो यहां सुबह भले ही बारिश की आशंका जताई गई है लेकिन मैच के वक्त आसमान साफ रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक बरसात की आशंका बिल्कुल भी नही है. 22 से 20 डिग्री के बीच तापमान रहेगा और हवा 24 से 22 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलना का अनुमान है.

पहले टी20 मैच में क्या हुआ

पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में महज 2 बॉल ही फेंके जा सके. पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी करने आए थे और दूसरी बॉल पर विकेट चटकाया. टॉम रॉबिन्सन बिना खाता खोले बोल्ड होकर वापस लौटे. इसके बाद आगे मैच नहीं खेला जा सका और इसे रद्द कर दिया गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *